किच्छा। बडिंया में एक जेठानी ने देवरानी पर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रूपरानी निवासी बंडिया भट्ठा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि चार जून को वह घर में अकेली थी और पति काम पर गए थे। उसकी देवरानी दर्शनारानी पड़ोस में ही रहती है। आरोप है कि वह उसे व परिवार वालों को बिना किसी कारण गालियां देने लगी। उसने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आई। उसने डायल 112 पर फोन किया लेकिन मदद नहीं मिली। दर्शनारानी योजनाबद्ध तरीके से अपनी बहन सपना, दीपा, बहनोई विनोद सनवाल, उसके बेटे हैप्पी, तरनजीत, अजीत सिंह आदि को साथ लेकर जान से मारने के इरादे से हाथों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने गालीगलौज कर उनका गला दबाने की कोशिश की। उसकी चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और उसे बचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस दर्ज देवरानी पर रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप
RELATED ARTICLES