बहादराबाद। थाना क्षेत्र में ग्रामीण का रास्ता रोककर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। बीच-बचाव कराने आए दिव्यांग बच्चों को भी बुरी तरह पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, मुर्सलीन पुत्र असगर अली निवासी बढ़ेडी राजपूताना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि तीन दिन पहले वह मस्जिद से नमाज पढ़कर घर जा रहा था। तभी गांव के ही शाहनजर उर्फ शाना, साजिद, गुलबहार, सुभान ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर उसके के बच्चे नाजिम और शाहबाज जो दिव्यांग मौके पर पहुंचे। तभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से वार किए, जिससे दोनों बच्चे भी घायल हो गए। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पिता और दिव्यांग बच्चों को पीटा चार पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES







