मंगलौर। दो सगे भाइयों ने एक कंपनी के साथ मिलकर भट्टा स्वामी व उसके पुत्र से भूमि का बैनामा करा लिया। आरोपियों द्वारा दिए गए 71 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया। आरोपी अब रकम देने से इन्कार कर रहे हैं। आरोपियों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षण संस्थान समेत तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कर्नल एन्कलेव निवासी लोकेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी लंढौरा क्षेत्र में भूमि है। जिस पर उसने ईंट भट्टा भी लगा रखा है।
आरोपियों ने एक शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर 2 अगस्त 2024 को मेरे कब्जे वाली भूमि का बैनामा करा लिया। आरोपियों ने शिक्षण संस्थान की पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर उससे व उसके पुत्र से भी बैनामा करा लिया। जिसके एवज में उसे 71 लाख रुपये का चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया।पैसों का तकादा किया गया तो आरोपियों ने रकम देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उसकी जमीन को खोदना शुरू कर दिया। जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साजिद व मुकीम निवासी थिथौला, नेहा निवासी मोहनपुरा रुड़की एवं सूर्यांश इंस्टीट्यूशन प्राइवेट लिमिटेड देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।