हरिद्वार। विवाहिता का उत्पीड़न करने और उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, दिव्या पुत्री संजय सहगल ने शिकायत दी। बताया कि साल 2015 में अभिमन्यु धवन निवासी हैबिस्कस लेन डीएलएफ फेज-4 गुडगांव थाना सेक्टर हरियाणा से जान-पहचान हुई। 2016 में उससे शादी हरियाणा में हुई। शादी के बाद से ही सास, ससुर और पति ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। वर्ष 2019 में शराब के नशे में धुत होकर ससुर ने भला बुरा कहते हुए उसके परिजन को लेकर भी टिप्पणी कीं। इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर पति ने अभद्र व्यवहार कर घर से निकलने की बात कही, जिसके बाद वह अभिभावकों के साथ सात माह तक गुड़गांव में अलग मकान में रहने लगी।
बाद में परिजनों ने ससुराल पक्ष को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया, जिसके बाद जुलाई 2021 में पुत्र अभीराज को जन्म दिया। गर्भावस्था से लेकर बेटे के पैदा होने तक उसका उत्पीड़न किया गया। जुलाई 2023 में पति ने उसे पीटा। ससुर ने उसका मोबाइल फोन छीनकर उसे कमरे में बंद कर दिया। बाद पति उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा। उसी दौरान रास्ते में कार सवार से इशारे में मदद की गुहार लगाई। कार सवार ने पति से छुड़ाकर उसे थाने पहुंचाया। सूचना पर उसकी चचेरी बहन ने थाने पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।







