कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक देने और दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर पुलिस पर शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया था। न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र में थाना सहसपुर के खुशहालपुर निवासी फिरदौश ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर के आसनबाग कब्रिस्तान निवासी सनोवर अली से उनका निकाह हुआ था। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चला। बाद में पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। एक दिन विरोध किया तो पति ने तीन तलाक कहकर लाठी-डंडों से मारपीट की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पत्नी को तीन तलाक देने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES