प्रेमनगर क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी जमीन खुर्द-बुर्द करने और 40 से अधिक लाख की धोखाधड़ी के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि खाता-खतौनी में फर्जी इंद्राज कर जमीन पर अतिक्रमण किया गया। एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि तजेंद्र सिंह निवासी प्रेमनगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया कि आरकेडियाग्रांट ठाकुरपुर रोड में नॉन जेड-ए जमीन जिला सहायता और पुनर्वास विभाग (डीआरआरओ) की भूमि रिफ्यूजी के लिए आरक्षित की गई थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने खाता-खतौनी में अपने नाम फर्जी इंद्राज कराकर सरकारी भूमि को नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए दे दिया। भूमि के एवज में 40 लाख का मुआवजा मिला। प्रेमनगर पुलिस ने इस मामले में केदारनाथ, शांति स्वरूप, पेशी मोहर्रिर संजय सिंह, प्राची त्यागी, मोबिन खान और मयूर भाटिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर 40 लाख की धोखाधड़ी में छह पर मुकदमा
RELATED ARTICLES