Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधकोर्ट के आदेश पर मारपीट के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर मारपीट के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

सेलाकुई थाना क्षेत्र के अब्दुलापुर गांव में घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की घटना 15 जून की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में अब्दुलापुर गांव निवासी सकील ने बताया कि 15 जून को गांव का ही रहने वाला इफ्तकार कई बार मना करने के बाद भी उनके घर के सामने ई-रिक्शा खड़ी कर भांग पीने लगा। उन्होंने उससे कहा कि दोबारा घर के बाहर या आसपास नशा करने पर वह उसके माता-पिता को बता देंगे।

रात करीब 10 बजे इफत्कार नशे की हालत में उनके घर में घुस आया।कुछ देर बाद शहबान और पड़ोसी का दामाद मुस्ताक भी उनके घर आ गया। शहबान, इफत्कार और मुस्ताक तीनों ने मिलकर उनके बेटे को जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। जब वह बेटे को बचाने गए तो उन्हें भी मारा। मुस्ताक ने उनके घर पर पड़े डंडे से सलमान के सिर और छाती पर मारा। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पुराने कानून आईपीसी के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments