सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला में बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरें की फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। एक बदमाश ने चेहरे पर नकाब नहीं पहना था। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।रविवार तड़के 5.15 बजे सेवानिवृत रेलकर्मी शमशेर सिंह (78) शिमला बाइपास रोड स्थित अपने घर के बरामदे में गमलों में पानी दे रहे थे। इस दौरान अचानक एक नकाबपोश युवक घर के भीतर आया और शमशेर सिंह को धक्का देकर उनकी पीठ पर चढ़ गया।
इस दौरान दो और युवक पीछे से आ गए। तीनों ने बुजुर्ग के हाथ और पैर बांध दिए। मुंह पर प्लास्टिक के कट्टे की पट्टी बांध दी। बदमाश बुजुर्ग को चाकू का भय दिखाकर उनसे नकदी और आभूषण देने के लिए दबाव बनाने लगे। इस बीच बुजुर्ग की पत्नी बाहर आ गई। वह बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशों से भिड़ गईं। बदमाशों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। लेकिन, महिला ने डटकर मुकाबला किया। महिला ने घर के बरामदे में बंधे पालतू कुत्ते को भी खोल दिया। अंत में पकड़े जाने के डर से बदमाश फरार हो गए। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।