हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आर्मी के मेजर और उनकी पत्नी से मारपीट कर दी गई। लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दूसरे पक्ष क तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी गई है।निधि सौरभ कुमार निवासी गली नंबर पांच सुमननगर ने शिकायत देकर बताया कि ग्रीन वैली फेस-8 में रहने वाली रानी, वंदना, पूजा अक्सर विवाद करती रहती हैं। कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनसे ही उलझ गईं। आरोप है कि 12 मई की शाम वह घर के पास घूम रही थीं। तभी रानी और वंदना ने अभद्र टिप्पणी करते हुए मारपीट कर दी। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट की।
आरोप है कि एक नुकीली चीज से उनके अंगूठे पर भी वार किया। जब अपने पति को फोन करने की कोशिश की तो वंदना ने मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गई। इसके बाद रास्ते में सभी के मिलने पर उनसे पूछा तो रानी, वंदना और प्रवीण मेजर सौरभ कुमार पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। नुकीली चीज से चेहरे पर हमला किया, जिससे उन्हें चेहरे पर गंभीर चोट लगी और आठ टांके लगे। कोतवाल प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।