थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, अनुज कुमार निवासी कटारपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 24 जनवरी की शाम को छह बजे गांव में दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। साथ उसका बेटा भी था। आरोप है कि गांव में रहने वाले पिंटू निवासी टांडा महतौली ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे अब छुट्टी मिली। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पिंटू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मुकदमा दर्ज ग्रामीण पर लाठी-डंडों से किया हमला
RELATED ARTICLES