कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी पति, सास समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 15 अप्रैल 2021 को उनका विवाह प्रेमनगर निवासी विशाल पाल से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद पति विशाल, सास लता देवी, ननद शिवानी, दीपा, संध्या ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाने लगा। बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दो अगस्त 2022 को घर से निकाल दिया। इसके बाद पति के खिलाफ फैमिली कोर्ट में वाद दायर किया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक 18 जनवरी 2023 को समझौता हुआ कि पति भरण-पोषण के लिए 10 हजार रुपये देगा। दोनों प्रेमपूर्वक साथ रहेंगे। बताया कि कुछ दिनों बाद पति ने फिर से अभद्रता शुरू कर दी। मुकदमा समाप्त करवाने के लिए षड्यंत्र रचने लगा। कहा कि मायके से कार और 10 लाख रुपये लाओ। इसके लिए गाली-गलौज और मारपीट फिर से शुरू कर दी। 15 जुलाई 2024 को पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।