अल्मोड़ा। शादी से मना करने पर एक ही बिरादारी के युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। युवती की मौत हो गई तो परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों विवाह करना चाहते थे। एक ही बिरादरी के होने के चलते परिजनों ने इससे मना कर दिया तो दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। संयोग से युवक बच गया जबकि युवती की मौत हो गई। द्वाराहाट के भेट निवासी दीपा देवी ने थाने में तहरीर दी। उसके मुताबिक रानीखेत महाविद्यालय में पढ़ने वाली उसकी 18 वर्षीय पुत्री दिव्या और गांव के ही युवक पवन का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विदेश में नौकरी करने वाला युवक और उसकी बेटी विवाह करना चाहते थे। एक ही बिरादारी और दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता होने के कारण उन्हें समझाया और विवाह से मना किया गया, लेकिन वे नहीं माने।
युवक के मार्च में नौकरी से घर लौटने पर फिर से दोनों का मिलना शुरू हुआ। सात मई को हर रोज की तरह उसकी बेटी कंप्यूटर कोर्स के लिए बग्वालीपोखर गई जो घर नहीं लौटी। पूछताछ में मालूम हुआ कि युवक भी घर नहीं लौटा है। खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला। दूसरे दिन गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर दोनों के बग्वालीपोखर-अल्मोड़ा सड़क पर बेसुध पड़े होने की सूचना दी। जानकारी मिली कि युवती को मौके पर छोड़कर युवक के परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। युवती को भी उपचार के लिए परिजनों ने गौचर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर उसके साथ विवाह भी कर लिया। स्वयं जहरीला पदार्थ गटकने का बहाना कर बेटी को इसके लिए उकसाया, इससे उसकी मौत हो गई। उसने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद युवक के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के शव का विसरा सुरक्षित रखा है, इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।