Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधकेस दर्ज धोखे से पिकअप लेकर फरार हुआ चालक

केस दर्ज धोखे से पिकअप लेकर फरार हुआ चालक

रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने चालक पर एक कंपनी परिसर में खड़ा वाहन ले जाने का आरोप लगाया है। उसने वाहन से आपराधिक घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताते हुए चालक पर केस दर्ज कराया है।नैनीताल जिले के पूरनपुर निवासी जगत सिंह कुमटिया ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके वाहन को मार्च 2024 में आन सिंह निवासी नयागांव ने चावला इस्पात प्राइवेट लिमिटेड किच्छा रोड पर लगवाया था। वह कंपनी के अंदर गाड़ी खड़ी कर चाबी को गेट के गार्ड को देकर गया था।

बीते 26 सितंबर को आन सिंह ने फोन कर बताया कि उनकी गाड़ी को कंपनी के अंदर से दिनेश वर्मा नाम का चालक ले गया था। इस पर वह कंपनी में आया तो गार्ड ने बताया कि दिनेश वर्मा निवासी सदर चुदागंज तिलहर जिला शाहजहांपुर यूपी धुलवाने की बात कहकर गाड़ी लेकर गया था। उनको डर है कि दिनेश उनकी गाड़ी से कोई भी घटना का अंजाम दे सकता है। दिनेश वर्मा चावला इस्पात प्राइवेड लिमिटेड कम्पनी में किसी अन्य व्यक्ति की गाड़ी चलाता था। पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments