बीते शुक्रवार को स्थानीय अभिसूचना इकाई ऋषिकेश प्रभारी ने कोतवाली में लिखित तहरीर दर्ज कराई। जिसमें बताया कि इकाई की ओर से क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, लॉज आदि में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पशुलोक विस्थापित स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट मालिक संजय कपूर व सार्थक बांगा की ओर से नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक विदेशी नागरिकों को ऑनलाइन एप के माध्यम से अपने फ्लैट में निवास कराने की जानकारी मिली है। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को ठहराने के आरोप में दो फ्लैट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फ्लैट मालिकों ने विदेशी नागरिकों को ठहराने के संबंध में स्थानीय अभिसूचना इकाई को सूचित नहीं किया था।संजय कपूर और सार्थक बांगा ने किसी भी माध्यम से इकाई को कोई सूचना नहीं दी। इसके अलावा फ्लैट मालिकों की ओर से आवासीय फ्लैट का व्यावसायिक प्रयोग किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय कपूर व सार्थक बांगा के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।