केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम तोता बेरिया मार्ग पर बाइक पर लकड़ी लेकर जा रहे तस्कर का पीछा कर रहे वन कर्मियों ने फायर झोंक दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार किसान छर्रे लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपी दो फॉरेस्ट गार्ड पर केस दर्ज किया है।काशीपुर के ग्राम मुकंदपुर निवासी राजू सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को वह पकड़िया डैम के अंदर अपनी खेती की जमीन की देखभाल कर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान तोता बेरिया मार्ग स्थित प्राथमिक पाठशाला महोला जंगल के पास एक बाइक पर व्यक्ति जलौनी लकड़ी लेकर जा रहा था।
पकड़िया वन चौकी में तैनात फॉरेस्ट गार्ड राजेंद्र सिंह तड़ियाल और महेश चंद्र पीछे से दूसरी बाइक पर आ रहे थे। इस दौरान गार्ड राजेंद्र ने जलौनी लकड़ी ले जा रहे व्यक्ति पर फायर कर दिया। इस दौरान दाहिने हाथ और पैर पर छर्रे लगने से वह घायल हो गया।घटना के बाद जलौनी लकड़ी बाइक सवार और दोनों फॉरेस्ट गार्ड मौके से भाग गए। उसने सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि तहरीर पर फोरेस्ट गार्ड राजेन्द्र सिंह तड़ियाल, महेश चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना बेरिया दौलत पुलिस चौकी प्रभारी नरेश मेहरा को सौंपी गई है।







