चीनी मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर रही है। लगातार तीसरे दिन तीन और दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनसे बड़ी मात्रा में चीनी मांझा बरामद हुआ है। तीन दिनों में जिले में कुल आठ दुकानदारों के खिलाफ दूसरों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटेलनगर थाना क्षेत्र में पश्चिमी पटेलनगर स्थित एक दुकान पर छापा मारा गया था। यहां से आठ बड़े रोल चीनी मांझे के बरामद हुए हैं। नई बस्ती के रहने वाले दुकान संचालक अरुण अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसी क्रम में डोईवाला में शक्ति भवन मंदिर के पास सचिन प्रजापति की दुकान से भी तीन चकरी चीनी मांझे की पकड़ी गई। इसके अलावा दून पब्लिक स्कूल भानियावाला में सतीश कुमार अग्रवाल की दुकान से 32 चकरी चीनी मांझे की मिली। डोईवाला पुलिस ने सचिन प्रजापति और भानियावाला के रहने वाले सतीश कुमार अग्रवाल के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की गई है कि चीनी मांझे की सप्लाई कहां से हो रही है। बड़े सप्लायरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।