Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधएक हजार की नकदी और बैग बरामद हत्या कर युवक का शव...

एक हजार की नकदी और बैग बरामद हत्या कर युवक का शव टांडा जंगल में फेंका शिनाख्त नहीं

हल्द्वानी रोड पर स्थित टांडा जंगल हत्या के बाद शवों को ठिकाने लगाने का अड्डा बनता जा रहा है। सोमवार को एक और युवक की हत्या कर उसका शव यहां फेंक दिया गया। हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव पर चादर भी डाल रखी थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्यारे के पास शव को ठिकाने लगाने का काफी समय था। एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने अधीनस्थों को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम ने सोमवार सुबह पंतनगर एसएचओ सुंदरम शर्मा को सूचना दी कि संजय वन के नजदीक डिमरी ब्लाॅक के प्लाॅट संख्या-19 के पास सड़क से 20 मीटर अंदर गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। एसएचओ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। शव को चादर से ढका गया था। उसके गले में निशान पाए गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के साथ ही एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल के पास एक बैग मिला। मृतक युवक के पास एक हजार रुपये नकद व कुछ सिक्के मिले हैं। बैग में कोई सामान पुलिस को नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। एसपी क्राइम ने बताया कि अंदेशा है कि शव 24 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।मृतक की उम्र करीब 27 साल के आसपास है। शव के गले पर रस्सी से दबाए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। मृतक की पहचान करने और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है, जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments