गदरपुर। पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने वार्ड नंबर नौ में सुरेन्द्र छाबड़ा के मकान से गोविन्द सक्सेना के मकान तक बनने वाली सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह 171 मीटर लंबी सड़क 13.90 लाख रुपए की लागत से बनाई जानी है। वहां पर फूला रानी, वेद भगत, सलीम बाबा, सचिन गुप्ता, पारस धवन, प्रदीप अरोरा, पारस पोपली आदि मौजूद रहे।
वार्ड नौ में 13.90 लाख से बनेगी सीसी रोड और नाली
RELATED ARTICLES