अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में आईटीआई फलसीमा में बने स्ट्रांग रूम में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी स्थापित होंगे। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग रहेगी। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां पर्याप्त सीसीटीवी स्थापित किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने यहां बिजली सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट गणना की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करना होगा। इस मौके एडीएम सीएस मर्तोलिया, ईई यूपीसीएल कन्हैया जी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







