Thursday, December 18, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डसीडीओ ने पहनाई माला बजवाई तालियां शिविर में देर से पहुंचने पर...

सीडीओ ने पहनाई माला बजवाई तालियां शिविर में देर से पहुंचने पर कई अधिकारियों को होना पड़ा शर्मसार

जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान को लेकर प्रशासन गंभीर है। इसका उदाहरण बुधवार को खानपुर के मुंडलाना में देखने को मिला। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र समय से पहुंचे और उन्होंने समस्याओं की सुनवाई शुरू कर दी।शिविर में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों को शर्मसार होना पड़ा। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने पहले तो उन अधिकारियों को माला पहनवाया जो देर से पहुंचे थे। यही नहीं उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों और क्षेत्रीय जनता से ताली बजाकर स्वागत करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम के दौरान जब मुख्य विकास अधिकारी संबोधन में विभागों को चेतावनी देना शुरू किए तो लोगों को समझ में आया कि यह कोई प्रोत्साहन नहीं बल्कि लापरवाह अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए तरीका अपनाया गया। फिलहाल देर से पहुंचे अधिकारियों में आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी और सिंचाई विभाग के अभियंता ने माफी मांगी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी के संज्ञान में लाई जाएगी। अगली बार किसी भी शिविर में यदि कोई विभाग लापरवाही बरतेगा तो उस पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके इस सख्ती पर कई विभागों के अधिकारी सहमें दिखे।

जिले के तीन ब्लॉक और 30 मामले अधिकारियों ने द्वार पर पहुंचकर निस्तारित किए
देश के सभी जिलों में समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन ने जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें जिले के तीन विकास खंड में पहले चरण में शिविरों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पहले दिन तीनों ब्लॉकों में 30 मामले निस्तारित किए गए। इनमें विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं का लाभ भी दिया गया।विकासखंड बहादराबाद में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 40 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण, पैमाइश, सिंचाई, जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान, राशन कार्ड बनवाने से जुड़ी रहीं। कुल 18 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य को जल्द निस्तारित करने के लिए विभागों को सुपुर्द किया गया।इसी तरह विकासखंड नारसन के जूनियर हाईस्कूल मुंडलाना में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 28 शिकायतें दर्ज कराई गईं। कुल 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

खानपुर में नहीं आया कोई फरियादी, नाराजगी भी जताई
विकासखंड खानपुर में उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। यहां कोई भी समस्या नहीं दर्ज की गई। ब्लॉक में आयोजित शिविर को लेकर कई सवाल भी उठे। पूर्व में इस शिविर की जानकारी नहीं होने का आरोप भी क्षेत्रीय लोगों ने लगा दिया। क्षेत्र के निवासी जितेंद्र कुमार और सतीश का कहना था कि वह शिविर के आयोजन के बारे में नहीं जान सके। वहीं, सौरभ का कहना था कि जिस शिविर में इतने विभाग के अधिकारी पहुंचे उसके बारे में यदि जानकारी होती तो निश्चित तौर पर कई समस्याओं का समाधान हो सकता था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments