काशीपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार व नगर निगम के एसएनए के साथ चैती मेला परिसर में सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मी को नोटिस देकर कार्रवाई की जाए।19 अप्रैल के अंक में मेला प्रशासन के चैती मेले में सफाई के दावे खोखले साबित शीर्षक से प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर सीडीओ मनीष कुमार ने तहसीलदार पंकज चंदौला, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त कमल सिंह मेहता व संजय दत्त कापड़ी के साथ चैती मेला परिसर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान जगह-जगह फैली गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। कूड़ा निस्तारण में कार्यरत कंपनी को रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़े का पृथकीकरण भी सुनिश्चित करने को कहा। कहा जो भी कर्मचारी सफाई में कोताही बरते उसको नोटिस देकर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने कुंडेश्वरी आईआईएम संस्थान के पास नवनिर्मित आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम के दफ्तरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।