Friday, January 2, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्ड151 दिव्यांगों के बनेंगे प्रमाणपत्र और आधार कार्ड

151 दिव्यांगों के बनेंगे प्रमाणपत्र और आधार कार्ड

भीमताल (नैनीताल)। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जिले में 151 चिह्नित दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने के लिए 20 को हल्द्वानी और 21 को नैनीताल में शिविर आयोजित किया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि 20 नवंबर को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में विकासखंड हल्द्वानी नगर-ग्रामीण, कोटाबाग, ओखलकांडा और रामनगर के दिव्यांगों के प्रमाण पत्र आदि बनाएं जाएंगे। इसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं 21 नवंबर को बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में बेतालघाट, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक के दिव्यांगों के प्रमाण पत्र आदि बनाएं जाएंगे। इसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव खर्कवाल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को शिविर के दौरान दिव्यांगजनों की वाहन व्यवस्था, आवश्यक दस्तावेजों की जांच और सीएमओ शिविर के दौरान उपस्थित दिव्यांगों के परीक्षण और शत प्रतिशत दिव्यांग प्रमाणपत्र शिविर में देने के निर्देश दिए। साथ ही ई-डिस्ट्रिक प्रबंधक को शिविर में दिव्यागंजनों के आधार कार्ड बनाने और जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिविर में दिव्यांगजनों को टैक्सी वाहन का बिल प्राप्त होने पर पेंशन शिविर मद से नियमानुसार भुगतान करने और शिविर में टैंट व्यवस्था, जलपान, निशुल्क फोटो स्टेट, अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र और पात्रता के आधार पर दिव्यांग पेंशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments