हल्द्वानी। रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चेन खींचने से खलबली मच गई। सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया। शुक्रवार की रात रानीखेत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 8:50 बजे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से निकली ही थी कि चोरगलिया रोड स्थित रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर आगे किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। इस कारण ट्रेन 15 से 20 मिनट मौके पर ही रुकी रही। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। जीआरपी थानाध्यक्ष कमल कोरंगा ने बताया कि देर रात घटना का मेमो प्राप्त हुआ है। शनिवार को मामले की जांच की जाएगी। अभी ट्रेन खींचने वाले का पता नहीं चल पाया है।







