शक्तिफार्म। चेयरमैन सुमित मंडल ने नगर में बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पंचायत शक्तिगढ़ कार्यालय में टुक-टुक यूनियन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने यूनियन से नियम का पालन करते हुए टुक-टुक संचालन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म में आए यात्रियों से सम्मान जनक व्यवहार करें। बिना लाइसेंस और नाबालिग से टुक-टुक संचालित न कराएं। वहां सभासद गोविंद सरकार, मुकुल पोद्दार, कैलाश, पाचू मजुमदार, शैलेंद्र हालदार, जगदीश हालदार, दयाल दास, गणेश सरकार थे।
चेयरमैन ने टुक-टुक यूनियन के साथ की बैठक
RELATED ARTICLES