मुनि की रेती पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों व प्रतिष्ठानों में काम करने वालों का सत्यापन न कराने पर 12 लोगों का एक लाख बीस हजार रुपये का चालान भी किया गया। पुलिस का कहना है कि सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को पुलिस ने क्षेत्र में राफ्ट यूनियन/राफ्ट कंपनी के गाइड, हेल्पर, ठेली, फेरी आदि काम करने वाले 130 लोगों का सत्यापन किया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि सत्यापन न कराने वाले 12 व्यक्तियों का दस-दस हजार रुपये की धनराशि के कोर्ट के चालान किए गए। बताया कि पूर्व में भी कई बार सभी लोगों को किरायेदारों व प्रतिष्ठानों में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कराने के लिए कहा जा चुका है। उसके बावजूद भी कई लोग सत्यापन नहीं करा रहे हैं। चौहान ने कहा कि शिवपुरी, ढालवाला, तपोवन तथा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी पुलिस अभियान चलाकर सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
सत्यापन न कराने पर 12 के खिलाफ चालानी कार्रवाई
RELATED ARTICLES