काशीपुर। एक व्यक्ति ने ओवरसीज स्वामी पर उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर 19,00,000 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।रामनगर के ग्राम हरिपुरा सोन पीरूमदारा निवासी चमन लाल चौधरी ने एसएसपी को पत्र सौंपा। कहा कि वर्ष 2021 में उसने अपने बेटे उत्कर्ष चौधरी को कनाडा भेजने के लिए काशीपुर में रामनगर रोड स्थित संस्थान से कोर्स कराया था। इसके बाद उन्होंने बेटे को कनाडा में पढ़ाने के लिए संस्थान के संचालक बलवंत सिंह गिल निवासी नूरपुर स्वार थाना स्वार रामपुर के कहने पर संस्थान के खाते में इक्कीस लाख रुपये जमा कराए।
इसके बाद बलवंत सिंह गिल कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल जाता था। बाद में उसने फीस की रसीद मांगी तो उसने देने से इंकार कर दिया। बाद में पता चला कि सभी कागजात नकली थे। रुपये वापस मांगने पर उसने 15,00,000 रुपये का चेक 20 मार्च 2023 को दिया। जो बैंक से बाउंस हो गया। इसका परिवाद रामनगर न्यायालय में विचाराधीन है। कई बार तकादा करने पर गिल ने उसे अब तक 1,75,000 रुपये वापस किए। 19,25,000 रुपये नहीं लौटाए। इस पर एसएसपी ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।