पहाड़पानी (नैनीताल)। जंगल के बीच छल-छल की आवाज में बहने वाला छीड़पानी वाटर फॉल जल्द सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिले के धारी ब्लॉक के परबड़ा गांव के पास छीड़ाखान में बहने वाले वाटर फॉल को पर्यटन विभाग नए रंग रूप में विकसित करने जा रहा है। इसके लिए शासन से पर्यटन विभाग को 65 लाख की धनराशि में से 39 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में मिल गई है।विभाग की ओर से वाटर फॉल तक पहुंचने के लिए ट्रैक रूट, सैलानियों के बैठने के लिए बेंच और अन्य सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। वाटर फॉल का सौंदर्यीकरण होने से सैलानियों की आवाजाही में वृद्धि होते ही क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में नई पहचान मिलेगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
भालूगाड़ वाटर फॉल में रहती है सैलानियों की भीड़
धारी ब्लॉक के भालूगाड़ में स्थित वाटर फॉल में भी पर्यटन सीजन पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। भालूगाड़ के वाटर फॉल से भी स्थानीय लोगों के साथ होटल, होम स्टे संचालकों को भी रोजगार मिल रहा है।छीड़पानी के वाटर फॉल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए शासन से प्रथम किस्त के रूप में 39 लाख की धनराशि मिल चुकी है। वाटर फॉल का सौंदर्यीकरण होने से क्षेत्र में सैलानियों की आवाजाही होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। – अतुल भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी