सेलाकुई। सहसपुर स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 709 लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान आईं कुल 38 शिकायतों में से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। सिंचाई विभाग के स्टॉल पर विभागीय बैनर नहीं लगा होने से मुख्य अतिथि व उत्तराखंड अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सहसपुर ब्लॉक मुख्यालय में उप जिलाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, सड़क, सिंचाई, एनआरएलएम भवन के लिए भूमि, राशन कार्ड स्थानांतरण, सुरक्षा पुश्ता का निर्माण, अवैध खनन, गोशाला निर्माण और लवारिस कुत्तों की बढ़ती समस्या से संबंधित 38 शिकायतें प्रस्तुत कीं। इसमें अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को शेष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक में 159, होम्योपैथिक में 59 और आयुर्वेदिक में 55 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की। पशुपालन विभाग ने 14 किसानों को पशु दवाएं उपलब्ध कराईं। राजस्व विभाग ने 38 प्रमाणपत्र जारी किए। कृषि विभाग ने आठ और उद्यान विभाग ने 26 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान निधि प्रदान की। समाज कल्याण विभाग ने पांच पात्र लोगों की पेंशन स्वीकृत की।जिला पूर्ति विभाग ने 26 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग ने 29 मामलों का निस्तारण किया। बाल विकास, एनआरएलएम, श्रम, मत्स्य, विद्युत, पेयजल निगम, शिक्षा, रीप, डेयरी और ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से भी कई लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया। सेवायोजन विभाग ने 28 छात्रों को कॅरिअर काउंसलिंग दी। इस दौरान सिंचाई विभाग के स्टॉल पर बैनर नहीं लगा होने से मुख्य अतिथि विश्वास डाबर नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आगे से इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अर्चना रावत, भाजपा जिला मंत्री प्रमोद सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ आदि समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।







