Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री धामी ने दिए आदेश पौड़ी रिखणीखाल करंट हादसे में यूपीसीएल के...

मुख्यमंत्री धामी ने दिए आदेश पौड़ी रिखणीखाल करंट हादसे में यूपीसीएल के तीन अफसर निलंबित

पौड़ी के रिखणीखाल करंट हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है। सीएम ने स्पष्ट कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। यह निर्णय राज्य में कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की दृष्टि से लिया गया है। रिखणीखाल ब्लॉक के वड्डाखाल क्षेत्र में बुधवार को बिजली लाइन पर काम करते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई थी। विधायक महंत दलीप सिंह रावत की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बादसंबंधित उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर सभी जरूरी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विशेष रूप से फायर या शॉर्प ऑब्जेक्ट्स जैसे जोखिमपूर्ण उपकरणों के उपयोग के समय संबंधित कर्मियों के पास हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट, इन्सुलेटेड औजार जैसे सभी सुरक्षात्मक संसाधन मौजूद होने चाहिए। उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने सभी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यूपीसीएल के उच्च अधिकारियों से भी मांगा स्पष्टीकरण
मुख्यमंत्री धामी ने यूपीसीएल के उच्च अधिकारियों से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि विभाग के पास वर्तमान में कितने सुरक्षा उपकरण हैं। क्या ये उपकरण फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंच रहे हैं। विभागों में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करें। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित निर्णय और कार्रवाई करें। यदि किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आएगी तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments