प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज (रविवार) त्यूणी के भ्रमण पर रहेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्यूणी में मुख्यमंत्री बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा हनोल स्थित सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ रात भी लगाएंगे। त्यूणी में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने मैदान में बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा। इसमें स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों के स्टाॅल से क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाएं देख रहे त्यूणी-चकराता के उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका महासू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना व पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि पुलिस, तहसील प्रशासन के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे के तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस मौके पर परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एडीएम कालसी गौरी प्रभात, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, त्यूणी के थाना प्रभारी विनय मित्तल मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री आज त्यूणी में जनसभा को करेंगे संबोधित
RELATED ARTICLES