काशीपुर/सुल्तानपुर पट्टी। शहर के विभिन्न विद्यालयों में सात दिवसीय समर कैंप आयोजित किए गए हैं। इस दौरान उन्हें अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में बच्चों को कुमाऊंनी व गढ़वाली व्यंजनों के बारे में विद्यालयों में जानकारी दी गई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कोर्टफार्म में बच्चों को झंगोरे की खीर, भट की चुड़कानी आदि व्यंजनों के बारे में बताया गया। वहां प्रधानाध्यापक ब्रह्मपाल सिंह आदि थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया में बच्चों ने शिक्षिकाओं की सहायता से गढ़वाली व्यंजन तैयार किए। यहां सीआरसी समन्वयक अमरीश कुमार, प्रधानाध्यापक शमशेर अली, रेखा रानी आदि मौजूद रहीं। सुल्तानपुर पट्टी के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनौरा के पंजाबी व्यंजनों की जानकारी दी गई। वहां पर सीआरसी समन्वयक राजेंद्र सक्सेना, प्रमोद कुमार, शमशुद्दीन, हरिदेश कुमारी आदि थे।