दिनेशपुर। उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति की ओर से उत्तरायणी पर्व पर आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में चित्तरंजनपुर ने रामपुर (यूपी) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। चक्कीमोड़ के रामलीला मैदान में आयोजित फाइनल मैच कादरी क्लब रामपुर और चित्तरंजनपुर के बीच खेला गया। तीन राउंड तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में चित्तरंजनपुर ने रामपुर को 21-15, 21-19 और 21-20 से पराजित किया। वहां समिति अध्यक्ष सचिन राणा, नरेंद्र कोरंगा, चंदन नयाल, प्रकाश कोश्यारी, राकेश सिंह, कैलाश शर्मा आदि मौजूद थे।
चित्तरंजनपुर ने जीती वाॅलीबाल प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES