प्रदेश सरकार ने पांच अक्तूबर से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में नए सर्किल रेट लागू कर दिए हैं। नए रेटों में रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में करीब 79 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाया गया है। इससे ढिकुली क्षेत्र रामनगर का सबसे महंगा क्षेत्र बन गया है। प्रदेश सरकार की सरकारी वेबसाइट के अनुसार, वर्ष 2023 में ढिकुली क्षेत्र में कृषि भूमि का सर्किल रेट दो करोड़ 80 लाख प्रति हेक्टेयर था जो अब पांच करोड़ रुपये हो गया है। छोई क्षेत्र में कृषि भूमि का सर्किल रेट दो करोड़ 30 लाख प्रति हेक्टेयर से 52 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इस साल तीन करोड़ 50 लाख हो गया है।सबसे कम आमपोखरा, बेलगढ़ में सर्किल रेट बदलाव हुआ है। वर्ष 2023 में बेलगढ़ क्षेत्र में सर्किल रेट 4000 रुपये वर्ग मीटर था जो कि इस साल बढ़कर 6000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है। वहीं बेलगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2023 में सर्किल रेट 4500 रुपये वर्ग मीटर था जो कि इस साल बढ़कर 6500 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है।
इतना पहुंचा सर्किल रेट रामनगर में ढिकुली की जमीन के दामों में आया भारी उछाल
RELATED ARTICLES