हल्द्वानी। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) हल्द्वानी संभाग की बैठक में इसी साल 21 जून से शहर में सिटी बस सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। शहर में सिटी बस प्राइवेट आपरेटर चलाएंगे जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन माह का समय दिया गया है। मंगलवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। तय किया गया कि शहर में 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जाएंगी।आयुक्त रावत ने कहा कि शहर में सिटी बस सेवा शुरू होने से बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। कहा कि सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी अथवा बीएसवीआई पर आधारित होंगी जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा का उद्देश्य केवल यातायात व्यवस्था सुधारना ही नहीं, बल्कि हल्द्वानी को क्लीन और ग्रीन शहर के रूप में विकसित करना भी है।कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इन बसों को विशेष पहचान चिह्न मिलेंगे ताकि यात्री आसानी से इन्हें पहचान सकें। सिटी बसों में सीसीटीवी, जीपीएस, कलर बोर्ड, रूट नंबर भी होगा।
बैठक में आरटीओ की ओर से नौ जनवरी के बाद जारी किए गए नए परमिटों की समीक्षा की गई। बैठक में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में 35 रूटों पर बस संचालन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई। आयुक्त ने कहा कि कई जगह आबादी क्षेत्रों में गोदाम हैं जिससे वहां जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं। कहा कि ऐसे क्षेत्रों में भारी वाहनों के परमिट ना दिए जाएं। उन्होंने पुलिस एवं आरटीओ को नियमित चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों में ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से चेकिंग कर कार्रवाई करें। बैठक में रोडवेज, केमू एवं निजी बस संचालकों की ओर से जिन रूटों पर वाहनों का संचालन करने के लिए आवेदन किए गए थे, उन स्थानों के लिए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बस संचालन की अनुमति दी गई। बैठक में आरटीओ संदीप सैनी, गुरदेव सिंह, मनोनीत सदस्य विनोद मेहरा, सूरज प्रकाश तिवारी के अलावा रोडवेज, केमू एवं निजी बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चरणबद्ध तरीके से होगा सिटी बसों का संचालन
आयुक्त ने बताया कि सिटी बस सेवा का संचालन चरणबद्ध तरीके से होगा। सर्दियों में सिटी बसें सुबह आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक चलेंगी जबकि गर्मियों में सुबह 6ः30 बजे से इन्हें चलाया जाएगा।
नैनीताल के यातायात प्रबंधन पर भी हुई चर्चा
आरटीए की बैठक में नैनीताल शहर के यातायात प्रबंधन पर भी चर्चा हुई। आयुक्त ने कहा कि वहां मौजूदा वन-वे सिस्टम के अनुरूप सिटी बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है, जिसमें कॉलेज के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा।
कैंची धाम के लिए चलेंगी 25 शटल सेवा
हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि कैंची धाम के लिए हल्द्वानी से नई शटल बसों का संचालन शीघ्र होगा। इसके लिए 25 केमू एवं निजी वाहनों को अनुमति दे दी गई है। अभी इस रूट पर केवल छह शटल बसें ही चलती हैं।
इन रूटों पर दौड़ेंगी सिटी बसें
रूट नंबर-एक (दूरी 45.60 किमी)
रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।
रूट नंबर- दो (33.60 किमी)
बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड मुक्त विवि, टीपीनगर, देवलचौड़, पंचायत घर, पाल कॉलेज, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।
रूट नंबर- तीन (33.60 किमी)
बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरापड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धानमिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चौराहा और वापस बस स्टैंड।
रूट नंबर- चार (12.20 किमी)
बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल होते हुए मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।
रूट नंबर- पांच (18.80 किमी)
बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भाखड़ा तक।
रूट नंबर- छह (21.60 किमी)
बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड।