Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअब सिटी पार्क में साइक्लिंग का आनंद, तैयार हुआ नया साइकिल ट्रैक...

अब सिटी पार्क में साइक्लिंग का आनंद, तैयार हुआ नया साइकिल ट्रैक – एमडीडीए उपाध्यक्ष ने लिया प्रगति कार्यों का जायजा

देहरादून, 30 अप्रैल – देहरादूनवासियों के लिए एक और खुशखबरी! अब सहस्त्रधारा (नागल) हेलीपैड के सामने स्थित सिटी पार्क में लोग साइक्लिंग का आनंद भी ले सकेंगे। पार्क में साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह सुविधा आमजन के लिए शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।

बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने सिटी पार्क सहित प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि सिटी पार्क में साइक्लिंग ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है। उपाध्यक्ष महोदय ने इसे जल्द से जल्द आम नागरिकों के उपयोग के लिए खोलने के निर्देश दिए।

श्री तिवारी ने कहा कि सिटी पार्क प्राधिकरण का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जहां पर जनहित को ध्यान में रखते हुए अनेक सुविधाएं विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पार्क में सैर सपाटा, ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, कैंटीन और अब साइक्लिंग की सुविधा लोगों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई है।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय ने मियांवाला क्षेत्र में गन्ना सेंटर की भूमि पर बन रहे एक अन्य पार्क निर्माण कार्य की भी जानकारी ली और उसे शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

इसके अतिरिक्त डिफेंस कॉलोनी में निर्माणाधीन गौरा देवी वॉटर पार्क के कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया गया।

उपाध्यक्ष महोदय ने सहस्त्रधारा रोड पर चल रही आलयम आवासीय परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीवर एवं अन्य जरूरी कार्यों को 30 जून 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्माणाधीन स्टूडियो अपार्टमेंट के कार्यों में गति लाने और गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान एमडीडीए सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया, चीफ इंजीनियर श्री एच.सी. राणा, अधिशासी अभियंता श्री सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments