नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों बेराजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान हाथीबड़कला में बेरोजगारों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक झड़प हुई। एक महिला पुलिसकर्मी पर कूच में शामिल एक महिला के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर एकता विहार छोड़ दिया। नर्सिंक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि संगठन पिछले कई दिनों से वर्षवार भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट देने समेत कई मांगों को लेकर धरना दे रहा है। सोमवार को संगठन के सभी बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। कूच के दौरान कांग्रेस पार्टी, यूकेडी, बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। कहा कि हाथीबड़कला में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने महिला को थप्पड़ मार दिया। संगठन की ओर से महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पुलिस के साथ झड़प हाथापाई नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सैकड़ों बेरोजगारों का सीएम आवास कूच
RELATED ARTICLES







