छात्र संघ चुनाव न कराने से आक्रोशित छात्र संगठनों ने डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी की कोशिश की। वार्ता के दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। लेकिन, पुलिस और प्राचार्य के समझाने पर छात्र मान गए। हालांकि, बीएड की परीक्षा संपन्न होने के बाद दोपहर 12 बजे छात्रों ने सभी कक्षाएं बंद करवा दीं। छात्रों ने आज से महाविद्यालय में तालाबंदी और अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।मौजूदा सत्र में छात्र संघ चुनाव न होने से नाराज आर्यन और एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े छात्र नेता व छात्र शुक्रवार सुबह सुबह आठ बजे ही वीर शहीद केसरी चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में पहुंच गए। छात्र महाविद्यालय के मुख्य गेट से नारेबाजी करते हुए प्राचार्य के कार्यालय तक पहुंचे। छात्रों ने प्राचार्य से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की।
प्राचार्य डीएस नेगी ने छात्र नेताओं और छात्रों को बताया कि पूरे प्रदेश भर में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई गई है। ऐसे में महाविद्यालय स्तर पर इस मामले में कुछ भी करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा छात्रों की मांग से शासन को अवगत करवाया जाएगा।इस बीच छात्रों और कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार और डाकपत्थर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।छात्रों ने कॉलेज के मुख्य भवन के ठीक सामने शिक्षा मंत्री के पुतला दहन करने का प्रयास किया। प्राचार्य और चौकी प्रभारी ने कानून और शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें कॉलेज परिसर से बाहर प्रदर्शन करने के लिए कहा। इस दौरान छात्रों ने कक्षाएं बंद करवाने का प्रयास किया। लेकिन, प्राचार्य ने उन्हें बताया कि बीएड की परीक्षा चल रही है। उसके बाद छात्र नेताओं और छात्रों ने कॉलेज परिसर में ही मुख्य गेट के पास शिक्षा मंत्री के पुतले का दहन कर जमकर नारेबाजी की।दोपहर करीब 12.00 बजे बीएड की परीक्षा संपन्न हो गई। उसके बाद छात्र नेताओं ने एक-एक कर सभी कक्षाएं बंद करवा दी। छात्र नेताओं ने प्राचार्य को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर, छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए तो शनिवार को छात्र महाविद्यालय में तालाबंदी कर अनशन पर बैठ जाएंगे।प्रदर्शनकारियों में आर्यन संगठन के नेता अरुण भार्गव, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, राज आर्यन, पल्लवी, जुबैर, राहुल विद्वान, प्रवीण, विशाल, अंशित तिवारी आदि शामिल रहे।







