Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डदूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई सीएम धामी ने किया नवनिर्वाचित प्रदेश...

दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई सीएम धामी ने किया नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा उत्तराखंड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राज्य महासचिव (संगठन) अजय कुमार भी मौजूद रहे।महेंद्र भट्ट को प्रदेश में लगातार भाजपा का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है। भट्ट को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। केंद्रीय राज्य मंत्री व चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा ने महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान किया। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रांतीय परिषद की बैठक के दौरान मल्होत्रा ने राष्ट्रीय परिषद के लिए आठ सदस्यों के निर्वाचन की भी घोषणा की गई।

बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जीत का केंद्र
महेंद्र भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया कि उनके सहयोग से भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी। उससे पहले पार्टी जिला पंचायतों में ही नहीं ग्राम पंचायतों और बीडीसी के पदों पर जीत दर्ज करेगी। सभी जिला पंचायत की सीटों पर जीतना कोई कठिन कार्य नहीं है। हमारा लक्ष्य इससे भी बड़ा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत पदों पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को लड़ाना और जिताना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। ऐसी कोई ग्राम सभा व बीडीसी वार्ड नहीं होना चाहिए जहां हमारा कार्यकर्ता चुनाव न लड़ रहा हो। बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जीत का केंद्र हैं।भट्ट ने कहा कि 2027 हमारा सबसे अहम पड़ाव है, जिसमें हमने जीत दर्ज करनी है। इस बार हम 60 पार का नारा लेकर चलने वाले हैं। हमने कांग्रेस को उखाड़ा और 2022 के विस चुनाव में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर मिथक को तोड़ा। उन्होंने कहा कि आज विकास भाषणों में नहीं लोग अपनी आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पंचायत से लेकर 2027 के विस चुनाव के लिए हम बिना थके व बिना रुके पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments