आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने सीएम धामी कुलसारी पहुंचे। उन्होंने हेलीपेड पर प्रशासन की टीम से फीडबैक लिया।
थराली के लिए निकले सीएम
आपदाग्रस्त क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए सीएम धामी थराली के लिए निकल गए हैं। वह क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा किआपदा से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की समस्याओं का त्वरित समाधान, आवश्यक सहयोग एवं पुनर्वास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
बुनियादी ढांचे को बहाल करने का काम जारी
बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद थराली में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल करने का काम जारी है।
15 किमी के दायरे में नुकसान, सड़कें बंद
आपदा के कारण बारिश से करीब 15 किमी के दायरे में नुकसान पहुंचा है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है। बीआरओ और लोनिवि जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।
एक युवती का शव बरामद, लापता की तलाश
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दुखद हादसे में अब तक एक युवती का शव बरामद किया जा चुका है। चेपड़ों बाजार में एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
रेस्क्यू कार्यों में जुटे विभिन्न विभागों और एजेंसियों के जवान
डीडीआरएफ: 7 जवान
एनडीआरएफ: 27 जवान
एसडीआरएफ: 12 जवान
एसएसबी ग्वालदम: 12 जवान
स्वास्थ्य विभाग ने टीम की तैनात
चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। सीएचसी थराली में चार चिकित्साधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट,1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस , जीवन रक्षक औषधि सहित अलर्ट मोड में तैनात कर दिए गए हैं। वहीं एक अतिरिक्त एंबुलेंस और दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर्णप्रयाग में की गई है। एक चिकित्साधिकारी देवाल में तैनात हैं।
प्रशासन ने जारी किए इमरजेंसी नंबर
पंकज भट्ट – 9627254312, 9286331614
अक्षय पंकज – 8130115241
अशोक नौटियाल – 9412117942
रोबिट सिद्दीकी – 8533932690
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल पहुंचेंगे थराली
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल आज आपदा क्षेत्र थराली का भ्रमण करेंगे। वह 11 बजे आपदा पीड़ित लोगों के बीच पहुंचेंगे।
प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा
चमोली जनपद के थराली में आई आपदा के बाद से प्रशासन लगातार प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। प्रशासन द्वारा सभी प्रभावितों और राहत बचाव कार्य में लगे विभिन्न लोगों के लिए खाने रहने आदि की व्यवस्था की जा रही।







