हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 22 घायल हैं और पांच लोग गंभीर घायल हैं, 23 लोग सामान्य हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना।
इनकी हुई मौत
वकील 45
आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद
विशाल 19
विपिन 18
शांति 60
रामभरोसे 65
अज्ञात 19
विक्की 25