Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआज अर्द्ध सैनिक बलों के साथ दीपावली मनाएंगे सीएम धामी तैयारियां तेज

आज अर्द्ध सैनिक बलों के साथ दीपावली मनाएंगे सीएम धामी तैयारियां तेज

खटीमा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा दौरे पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट में एसएसबी, सीआईएसएफ व भूतपूर्व सैनिकों संग दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र खटीमा के लिए रवाना होंगे।

दीपावली मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे सीएम धामी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चंपावत जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम धामी के जनपद भ्रमण की जानकारी जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा मीडिया के माध्यम से दी गई. डीएम चंपावत से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चंपावत विधानसभा में 1 नवंबर 2024 को जनपद के बनबसा, चंपावत हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे। सीएम धामी 12:15 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा उतरेंगे।

कार्यक्रम के बाद खटीमा के लिए होंगे रवाना। इसके पश्चात 12:45 बजे वह कार से एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा से प्रस्थान कर 1 बजे एसएसबी चौकी बनबसा पहुंचेंगे।जहां मुख्यमंत्री एसएसबी, बीआरओ, सीआईएसएफ तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। अर्द्ध सैनिक बलों के साथ दीपावली पर्व मनाने के पश्चात सीएम धामी 2:15 बजे कार द्वारा एसएसबी चौकी बनबसा से खटीमा अपने गृह क्षेत्र को प्रस्थान करेंगे। बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया हैंडल से प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि सीएम धामी ने लिखा ‘आप समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज एवं छठ पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments