फलों के राजा आम की नगरी के रूप में विख्यात मलीहाबाद (यूपी) में चार से छह जुलाई तक आम महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के आम भी प्रदर्शित होंगे। इसके लिए उत्तराखंड के प्रत्येक जिलों से आम की खेप पहुंच रही है। विशेषकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले पौड़ी के यमकेश्वर ब्लाॅक से भी चौसा, दशहरी, बनारसी और नीलम की खेप पहुंच रही है।सीएचओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में होने वाले इस आयोजन में सभी प्रदेशों के बेहतरीन आम के अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे। तीन दिन चलने वाले महोत्सव में सबसे अच्छे आम के स्टॉल को पुरस्कार भी मिलता है। बीते वर्षों में ऊधमसिंह नगर के आमों को कई पुरस्कार हासिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से आम काशीपुर सेंटर में इकट्ठा किए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को इन्हें लखनऊ भेजा जाएगा।
महोत्सव में इन आमों का लगेगा स्टॉल
दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आमपाली, बांबेग्रीन, मल्लिका, रामकेला, जरदालू, अंबिका, पुष्पा लालिमा, पुष्पा श्रेष्ठ, पितांबर, अरुणिका, अरुणिमा, बनारसी, रेटाल, प्रतिभा, केसर, अर्का किरण, सूर्या, गुलाब खास, गौरजीत और अल्फांसो।
सीएम योगी तक पहुंचेगी पैतृक गांव के आम की खुशबू
आम महोत्सव में वैसे तो उत्तराखंड के सभी जिलों से आम पहुंच रहे हैं। इसमें खासकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले पौड़ी से छह किसान भी आम के स्टॉल लगाएंगे। इसमें मानवेंद्र मोहन बडोला, कृतिमोहन बडोला और चंडी प्रसाद सीएम योगी के पैतृक गांव पंचूर से दशहरी और आम्रपाली के साथ आम महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।