हल्द्वानी। हिम्मतपुर तल्ला वार्ड-41 पार्वतीपुरम में 12 साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई जिससे यहां रह रहे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। पार्वतीपुरम काॅलोनी में अब तक सड़क नहीं बन पाई है। करीब 250 मीटर में से 100 मीटर ही सड़क बनी है। वर्ष 2023 में दो लाख की लागत से यहां सीसी रोड बनाई गई और शेष हिस्से को छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासी पीसी चंदोला, पुष्पा सत्यवली, हरीश जोशी ने बताया कि बरसात में घरों से निकलना दूभर हो जाता है। उनका कहना है कि प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
जनसुनवाई में चार महीने पहले उठाया था मामला
पार्वतीपुरम निवासी नित्यानंद शर्मा ने चार महीने पहले कमलुवागांजा रोड स्थित स्कूल में आयोजित डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में सड़क का मामला उठाया था। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने के लिए कहा था।
नाली बना सरकारी धन की करी बर्बादी
पार्वतीपुरम में नगर निगम की ओर से नाली भी बनाई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार जहां मकान बने हैं, वहां नाली नहीं बनाई है। कच्ची सड़क पर जो यह नाली बनी है उसका उपयोग नहीं हो रहा है। कहा कि नाली भी मानकों के अनुसार नहीं बनी है।