Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकोल्ट्स और डीके स्पोर्ट्स अकादमी विजेता

कोल्ट्स और डीके स्पोर्ट्स अकादमी विजेता

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें कोल्ट्स और डीके स्पोर्ट्स अकादमी विजेता रही। पहला मैच कोल्ट्स क्रिकेट ग्राउंड में एकलव्य क्रिकेट अकादमी और कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी 38वें ओवर में 258 रनों पर सिमट गई। कार्तिक रावत ने 70, वंश रावत ने 64 रन बनाए। देवांश ने चार, विभाकर ने तीन विकेट लिए। जवाब में एकलव्य क्रिकेट अकादमी 43 ओवर में 174 रन ही बना सकी। देवांश ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। वंश ने तीन, कुनाल ने दो विकेट झटके। अलराउंडर वंश रावत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच का शुभारंभ भाजपा नेता महेश शर्मा ने किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्दिकराज ने 108, ईशान जोशी ने 72 रन बनाए। समीर और रितेश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में तन्मय अकादमी की पूरी टीम 29 ओवर में 44 रन ही बना सकी। डीके स्पोर्ट्स ने मैच 337 रनों से जीत लिया। अभिनव, देवांग और अनामय ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिकराज मैन ऑफ द मैच बने। अंपायर गौरव नेगी, सौम्य, भूपेश, विजय और स्कोरर हरप्रीत सिंह कम्बोज और कुशाग्र रहे। वहां जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, आनंद बिष्ट, किशन अनेरिया, जगमोहन बगड़वाल, निश्चल जोशी, मनोज भट्ट, नरेंद्र अधिकारी, त्रिलोक जीना, प्रकाश रावत, पंकज गुरुरानी आदि रहे।

आउट देने पर विवाद
कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी बनाम एकलव्य क्रिकेट अकादमी के मैच में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। कोच ने बताया कि 26वें ओवर में कोल्ट्स के गेंदबाज ने एकल्व्य के बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट के लिए अपील की। जिस पर अंपायर ने खिलाड़ी को आउट करार दिया। इसके बाद वहां मौजूद अभिभावकों ने निर्णायक के फैसले का गलत करार दिया और पूरी टीम मैदान छोड़कर चली गई। इस एसोसिएशन ने दोनों टीमों के बीच सामंजस्य बैठाकर मैच शुरू करवाया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि छोटे बच्चों की सुविधा के लिए एसोसिएशन ने पहली बार कोल्ट्स मैदान में लीग कराई है। कहा कि एलबीडब्ल्यू पर अक्सर विवाद होता है। इसके चलते टूर्नामेंट को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि लीग को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है। लापरवाही होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments