निजी बुकिंग एप के जरिये बाइक व कार की बुकिंग के विरोध के अगले ही दिन परिवहन विभाग ने कारवाई शुरू कर दी है। आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने यात्री बुकिंग एप व वेबसाइट से टैक्सी व बाइक बुकिंग करने वाली कम्पनियों (ओला, उबर, रैपिडो व ब्ला-ब्ला) को एक-एक लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा है। नोटिस में उत्तराखंड परिवहन विभाग से इन सभी कंपनियों को लाइसेंस लेने को भी कहा गया है। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि कंपनियों को चेतावनी दी गई कि अगर वह लाइसेंस नहीं लेती हैं, तो इन कम्पनियों से संबद्ध वाहनों को सीज किया जाएगा।
निजी एप से वाहन बुक करने वाली कम्पनियों को एक-एक लाख का नोटिस
RELATED ARTICLES