Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरकंपनी के शेयर बने रॉकेट RBI ने हटाए बजाज फाइनेंस पर बैन

कंपनी के शेयर बने रॉकेट RBI ने हटाए बजाज फाइनेंस पर बैन

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बजाज फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा कंपनी के दो प्रोडक्ट ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर बैन हटाए जाने के बाद आज शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए है। बीएसई पर बजाज फाइनेंस के शेयर 7.54 फीसदी बढ़कर 7,400.00 रुपये पर पहुंच गए। बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी 6 फीसदी से अधिक का उछाल आया।

आरबीआई ने हटाया बैन
गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित इन दो व्यावसायिक क्षेत्रों में लोन की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी. कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस के लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लगाए गए बैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। कंपनी ने कहा कि अब, हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने 2 मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से, कंपनी द्वारा की गई कार्रवाइयों के आधार पर, ‘ईकॉम’ और ऑनलाइन पर उक्त प्रतिबंध हटाने के अपने निर्णय से अवगत करा दिया है।

बैंकिंग नियामक आरबीआई ने 15 नवंबर, 2023 को बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन उत्पादों ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया था। बजाज फाइनेंस के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई एनबीएफसी द्वारा केंद्रीय बैंक के डिजिटल लोन दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद हुई – विशेष रूप से दो लोन उत्पादों के तहत उधारकर्ताओं को महत्वपूर्ण तथ्य विवरण जारी न करना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments