चंपावत। चल्थी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर सड़क मरम्मत के लिए जा रहा मिक्सर वाहन सूखीढांग के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चल्थी चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल भेजा। जहां चालक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा मिक्सर वाहन। चल्थी पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क मरम्मत कार्य में लगी कंपनी का एक मिक्सर वाहन कार्यस्थल पर जा रहा था। वाहन फिल्लौरी सूखीढांग के पास अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। हादसे में बिहार के पश्चिम बलवा छपरा निवासी चालक जय नाथ कुमार यादव (33) पुत्र सूरज राय गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल टनकपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर को रेफर किया गया है।
बीते दिनों खाई में गिरा था ट्रक। बीते दिनों टनकपुर-चंपावत हाईवे पर स्वाला में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था। स्वाला में देखते ही देखते ट्रक खाई में गिर गया था। जिसके बाद ट्रक को पोकलैंड मशीन से बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हो पाया और ट्रक खाई में जा गिरा था। जिसके बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने और मना करने के बाद भी आवाजाही करने पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था।