Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डगृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन: संविधान और...

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन: संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान बताते हुए पुतला दहन

कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी को संविधान और बाबा साहब का अपमान करार दिया। इसके विरोध में देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नेताओं के मन में बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कोई सम्मान नहीं है। भाजपा केवल चुनावी लाभ के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल करती है, जबकि असल में उनके विचार और संविधान से असहमति रखती है। उन्होंने कहा, “भाजपा के मन की बात जुबान पर आ गई है। भाजपा का ध्येय संविधान और बाबा साहब के विचारों को कमजोर करना है, और इसके लिए वह सत्ता में आने के बाद से लगातार प्रयासरत है।”

डॉ. गोगी ने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाकर और गैर-जरूरी मुद्दों में जनता को उलझाकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेताओं के विवादास्पद बयानों पर चाहे कितनी भी सफाई दे, लेकिन उनकी मंशा जनता के सामने उजागर हो चुकी है। कांग्रेस इस मुद्दे पर देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और गृह मंत्री को सदन एवं देश की जनता से माफी मांगनी ही पड़ेगी।

प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की भागीदारी

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत जोशी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मदनलाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा, महानगर अध्यक्ष संजय गौतम, निवर्तमान पार्षद हरीमोहन भट्ट, रमेश कुमार मंगू, ललित भद्री, संजय भारती, विपुल नौटियाल, मुकेश सोनकर, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष लक्की राणा, दीपक पंवार, सुखराम, विजेंदर चौहान, जगत प्रसाद, कैलाश वाल्मीकि, आशीष देसाई, संजय बिरला, मोहन कला, गगन, आदर्श, जगदीश, अर्जुन पासी, प्रभाकर, शिवांशु जायसवाल, विकास नेगी, सैयद अहमद जमाल, मुकेश कुमार, राहुल सिंह, रविंद्र कुमार, नाथी राम, विरेंदर पवार, वंदना राही आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कांग्रेस का संकल्प

कांग्रेस ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए यह स्पष्ट किया कि वह संविधान और बाबा साहब के अपमान को सहन नहीं करेगी। पार्टी ने घोषणा की है कि देशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और गृह मंत्री से माफी की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments