Sunday, September 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसंविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस की हुंकार: 30 अप्रैल को देहरादून...

संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस की हुंकार: 30 अप्रैल को देहरादून में होगी विशाल संविधान बचाओ रैली

देहरादून, 22 अप्रैल: देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी 30 अप्रैल को एक विशाल ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन करेगी। यह फैसला प्रदेश कांग्रेस की उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की मौजूदगी रही।

बैठक का आयोजन देहरादून में हुआ, जिसकी अध्यक्षता करण माहरा ने की। बैठक में सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, और प्रदेश के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी रणनीति, और देशभर में चल रहे जन आंदोलनों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के पश्चात मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन व प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि यह रैली केंद्र और राज्य सरकारों की संविधान विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का सशक्त प्रदर्शन होगी।

उन्होंने कहा, “प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने हाल ही में ईडी कार्यालय के घेराव और राज्यव्यापी प्रदर्शनों की सफलता पर नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी एकता और प्रतिबद्धता के साथ यदि कार्यकर्ता संगठन को मज़बूत करें, तो 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी निश्चित है।

कुमारी शैलजा ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं, और भाजपा सरकार आरएसएस के इशारों पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है।

सीडब्ल्यूसी सदस्य सरदार गुरदीप सिंह सप्पल ने भी बैठक में भाजपा और आरएसएस की ओर से कांग्रेस नेताओं पर किए जा रहे “झूठे और तथ्यहीन” आरोपों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘न्याय पथ’ संकल्प के बाद भाजपा घबरा गई है, और इसी घबराहट में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं पर ईडी के माध्यम से झूठे केस थोपे जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वे तथा कांग्रेस के सभी विधायक राज्यभर में कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कांग्रेस के विधायक नहीं हैं, वहां भी वे संगठन को भरपूर सहयोग देंगे।

पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, “आज हर कांग्रेस कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह रैली की सफलता सुनिश्चित करने में हर संभव योगदान दे।” वहीं पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के आयोजनों को विफल करने का षड्यंत्र करती है, और कहा कि इस बार पूरी ताकत से संविधान बचाओ रैली को सफल बनाया जाएगा।

विधायक भुवन कापड़ी ने सुझाव दिया कि इस रैली के बाद एक और संविधान बचाओ रैली हल्द्वानी में भी आयोजित की जाए।

इस अहम बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, वीरेंद्र रावत (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी – हरिद्वार), जोत सिंह गुंसोला (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी – टिहरी), विधायक ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, पूर्व विधायक रंजीत रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, सेवा दल संगठक हेमा पुरोहित, और अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल भी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने अंत में घोषणा की कि आगामी 30 अप्रैल को देहरादून में आयोजित रैली में राज्यभर से कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments