Friday, October 24, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डसरकार के खिलाफ गरजे कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी

सरकार के खिलाफ गरजे कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी

रुद्रपुर। सोमवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेसी प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी व नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य की अगुवाई में कलक्ट्रेट के बाद धरने पर बैठे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार किसानों का धान खरीदने के मूड में नहीं है। अगर होती तो रेट वाजिब दिए जाते। कांग्रेसियों ने धान खरीद में हो रही अनियमितता को दूर करने, आपदा में हुए नुकसान का भुगतान करने, पूर्व में रुका भुगतान शीघ्र करने, गन्ने का मूल्य 500 रुपये क्विंटल करने, प्राइवेट क्रय केंद्रों में धान खरीद शुरू करने व किसानों का बिजली बिल माफ करने की मांग की। साथ ही खाद की किल्लत और रजिस्ट्री बंद होने का मुद्दा उठाया। दोपहर दो बजे धरना स्थल पर एसडीएम मनीष बिष्ट पहुंचे। उन्हें मांगपत्र सौंपने के बाद कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मीना शर्मा, ममता हलदार, संदीप चीमा समेत कई मौजूद रहे। प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि धान खरीद के नाम पर सरकार मनमानी कर रही है। धान के रेट सरकारी क्रय केंद्रों पर कम हैं और नमी का बहाना बनाया जा रहा है। जिससे किसान बाजार में अपना धान बाजार में बेचने के लिए मजबूर हो रहा है।

हस्ताक्षर अभियान चलाया
धरने के दौरान कांग्रेसियों ने वोट चोर, गद्दी छोड़ बैनर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें 200 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए। इस बैनर को पीसीसी के पास भेजा जाएगा।

20 गांव की जमीन का मुद्दा उठा
धरने पर बाजपुर के 20 गांव के जमीन का मुद्दा भी उठा। हाथों में बैनर पोस्टर लिए कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार किसानों के हक की जमीन को लेकर गंभीर नहीं है। 20 गांव के लोग लंबे समय से अपनी मांग उठा रहे हैं। जिसे सरकार अनदेखा कर रही है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments